PM Modi Japan Visit: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान हुए रवाना

 
PM Modi Japan Visit: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान हुए रवाना

दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान के लिए रवाना हो गए हैं. कल यानि 27 सितंबर को वह शिंजो आबे के अंतिम विदाई में शामिल होने के साथ ही उनकी पत्नी से मिलकर भी अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करेंगे. बता दें कि पीएम ने खुद ही अपने जापान जाने की जानकारी दी थी.

पीएम मोदी ने तीन घंटे पहले ट्वीट कर कहा लिखा है कि 'मैं पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, एक प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता के एक महान चैंपियन के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आज रात टोक्यो की यात्रा करूंगा'.

पीएम बोले-'हम भारत-जापान के संबंधों को रखेंगे मजबूत'

इसके अलावा उन्होंने पहले लिखा था कि 'मैं सभी भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती आबे के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करूंगा. हम आबे सान की परिकल्पना के अनुसार भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे'.

WhatsApp Group Join Now

शिंजो आबे की गोली मारकर हुई थी हत्या

बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे की आठ जुलाई को देश के पश्चिमी इलाके में चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ज्ञात हो कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने इस वर्ष मार्च में भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री मोदी मई में क्वाड की बैठक में हिस्सा लेने वहां गए थे.

गौरतलब है कि इस वर्ष भारत-जापान राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और ऐसे में दोनों नेताओं को अपने विशेष सामरिक गठजोड़ को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर बातचीत करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: रूस के स्कूल में गोलीबारी से सात बच्चों सहित 13 की मौत, हमलावर ने खुद की आत्महत्या

Tags

Share this story