Karnataka: कर्नाटक में PM मोदी ने चलाया मैजिक, कहा-'हमारा रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ हिंदुस्तानी'

 
Karnataka: कर्नाटक में PM मोदी ने चलाया मैजिक, कहा-'हमारा रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ हिंदुस्तानी'

कर्नाटक के अंकोला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि बुधवार को आयोजित एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता पर अपना मैदजिक चलाया. उन्होंने कहा कि "हम आपके सेवक हैं, आप जो हुकुम करोगे हम मानेंगे. हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है. अगर हमारा कोई रिमोट कंट्रोल है तो वे 140 करोड़ हिंदुस्तानी हैं".

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करते हुए आगे कहते हैं कि "भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया. उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1653680420188467200

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि "कांग्रेस JD(S) सरकार के समय सालाना 30,000 करोड़ का विदेश से निवेश(FDI) आता था। डबल इंजन सरकार बनने के बाद 3 साल में निवेश बढ़कर सालाना 90,000 हजार करोड़ हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस कह रही है हमारे नेता सेवानिवृत्ति हो रहे हैं, जाते-जाते वोट दे दीजिए. वोट मांगने का दूसरा तरीका है मोदी को गाली दो। क्या कर्नाटक गाली देने वालों को माफ करता है क्या?".

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर कन्नड़ ज़िले के अंकोला में कर्नाटक के पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से मुलाकात की. इस दौरान हाथ जोड़कर सभी को नमन कर उनसे आर्शीवाद लिया.

https://twitter.com/AHindinews/status/1653696215417245696

ये भी पढ़ें: PM Modi ने कहा जो राज्य विकास चाहते हैं वे सबसे पहले कांग्रेस को बाहर करते हैं

Tags

Share this story