{"vars":{"id": "109282:4689"}}

इंडोनेशिया के बाली में बोले PM मोदी, कहा-'दुनिया में आज भारत स्मार्टफोन डेटा के उपभोग में है नंबर-1'

 

इंडोनेशिया के बाली में देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान ही पीएम मोदी ने अपना संबोधन में कहा कि 'आज भारत स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में दुनिया में नंबर-1 है. आज भारत कितनी ही दवाइयों की सप्लाई में, अनेक वैक्सीन बनाने में दुनिया में नंबर-1 है. 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है, ये बहुत बड़ा फर्क मोदी नहीं है। ये बहुत बड़ा फर्क है स्पीड और स्केल में है.

'बड़ी कंपनियों में CEO भारत के हैं'

फिर आगे PM मोदी ने बताया है कि भारत का प्रतिभा, भारत की टेक्नोलॉजी, भारत का इनोवेशन, भारत का उद्योग इन सब ने दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है. आज दुनिया की बहुत सी बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जिनके CEO भारत के हैं. आज दुनिया के 10 यूनिकॉर्न बनते हैं तो उनमें से एक भारत का होता है.

'7-8 सालों में 55 हज़ार किमी के बनाए नेशनल हाईवे'

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'पिछले 7-8 साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है, आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को
मिलती है'.

'भारत-इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों का ट्रेड संबंध'

फिर आगे पीएम कहते हैं कि ये महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के ट्रेड संबंधों का जश्न है. कोविड के कारण कुछ रूकावट आई थी परन्तु अब बाली जात्रा भव्यता के साथ लाखों लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है. फिर वह बोले कि तब मैंने कहा था कि भारत और इंडोनेशिया में 90 नॉटिकल मील का फैसला भले ही हो, हम 90 नॉटिकल मील दूर नहीं हैं, हम 90 नॉटिकल मील पास हैं'.

ये भी पढ़ें: पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन को बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस को इन शर्तों पर मिली बेल