Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट का शुभारंभ किया. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से करीब डेढ़ लाख रोजगार के रास्ते खुल गए हैं. 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे. पहले दिन के सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि ”आज भारत में सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा पर जो काम हुआ, उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है, इस वजह से आज यहां का समाज सोशली एंड फाइनेंसली बहुत अधिक इन्क्लूसिव हो चुका है. उत्तर प्रदेश में समग्र विकास हो रहा है.”
समिट लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में आयोजित हो रही है. इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्युटिकल एवं मेडिकल, नवीनीकरण ऊर्जा, टेक्सटाइल, टूरिज्म, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, शिक्षा, हेल्थकेयर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी निवेश की संभावना है.
Global Investors Summit 2023 में क्या होगा?
इस समिट में यूके, जापान, साउथ कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, मारीशस, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, यूएई और इटली देश पार्टनर होंगे. आज पहले दिन पीएम मोदी सम्बोधित करेंगे उसके बाद अगला सत्र दोपहर 2.30 से 4 बजे तक चलेगा. इसमें व्यास हॉल में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी. सके बाद दधीचि हॉल में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉडर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी.

इसके बाद अगला सत्र शाम 4.30 से 6 बजे तक चलेगा जिसमें एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. अगला सत्र 6.30 से रात्रि 8 बजे तक होगा. इसमें वाल्मीकि मेन हॉल में एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा. इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: Delhi: बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज की हुई नई शुरुआत, राजधानी में बनाया जाएगा ‘वाइव्रेंट स्पेस’