{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PM Modi काशी को नवरात्र में देंगे 1800 करोड़ की सौगात, 24 मार्च को वाराणसी आ रहे पीएम, जानें शेड्यूल

 

PM Modi 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं. पीएम टीबी रोग से संबंधित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. काशी को पीएम मोदी करीब 1800 करोड़ की सौगात देंगे. वह अपने संसदीय क्षेत्र में 5 घंटे गुजारेंगे. इस दौरान पीएम इंटरनेशनल स्टेडियम, ATC टॉवर ​​​​​और रोपवे समेत करीब 29 डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट्स का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास में रोपवे सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट है. इसके लिए सरकार ने 644 करोड़ 49 लाख रुपए दिए हैं. रोप-वे बनने के बाद कैंट से गोदौलिया (करीब 4 किलोमीटर) तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा होगा. पीएम मोदी रोहनिया के गंजारी गांव में 32 एकड़ में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे. इसके लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है.

ATC टॉवर की ऊंचाई 32 मीटर है. यह 45 हजार वर्गमीटर में फैला है. ATC टॉवर एयर ट्रैफिक को कंट्रोलिंग के लिए कई एडवांस तकनीक से लैस है. वहीं, अभी तक पुराना ATC टॉवर काम कर रहा था. इससे निष्क्रिय नहीं किया जाएगा, बल्कि इमरजेंसी के लिए रखा जाएगा.

PM Modi के कार्यक्रम का क्या है शेड्यूल

पीएम 24 मार्च को सुबह 10 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे. यहां से वह सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. इसके बाद PM मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान करेंगे.

पीएम मोदी ग्रामीण पेयजल स्कीम को भी लॉन्च करेंगे. इसमें 46 करोड़ 49 लाख रुपए का खर्च आया है. 19 करोड़ 49 लाख रुपए से पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा प्रोजेक्ट बना है. 17 करोड़ 24 लाख रुपए से भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावाट सोलर प्लांट तैयार हुआ है. 15 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से करखियांव पैक हाउस बना है. 6 करोड़ 73 लाख से निर्मित सारनाथ CSC, सर्किट हाउस में 9 करोड़ से 6 पीसी सुइट तैयार हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Aaj ka mausam ka hal: आंधी के साथ बरसेगा बारिश, ओलो का कहर! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट