पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए हुए रवाना, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे शामिल

 
पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए हुए रवाना, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी 26 मार्च को पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शेख हसीना के निमंत्रण पर बांग्लादेश जा रहे हैं. इस तरह पीएम मोदी 26 और 27 मार्च क़ो बांग्लादेश में रहेंगे.

अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ढाका में बापू बंगबंधु डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. वह बांग्लादेश के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. आपको बता दें कि कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील के दौरे पर गए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1375268692712378370?s=20

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए हैं. बतादें बांग्लादेश अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और 'फादर ऑफ़ नेशन' शेख मुजीबुर्रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) का जन्म शताब्दी समारोह मना रहा है. इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि हैं.

कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच पांच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने यह जानकारी दी. मोमेन ने कहा कि एमओयू की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम से कम पांच एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

हालांकि विदेश मंत्री ने यह भी माना कि मोदी की यात्रा का मुख्य मकसद विभिन्न समारोहों में शामिल होना है, लेकिन वह प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा करेंगे. शुक्रवार सुबह ढाका एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोदी सीधे राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे और 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

इसके बाद मोदी नेशनल परेड स्क्वायर पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अब्दुल हामिद होंगे, जबकि अध्यक्षता प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. शुक्रवार शाम को भारतीय प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बंगबंधु-बापू म्यूजियम का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: दुबई के उपशासक शेख हमदान बिन राशिद का 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Tags

Share this story