आज़ादी के 75 वर्ष जश्न की आज से होगी शुरुआत, पीएम मोदी दांडी मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

 
आज़ादी के 75 वर्ष जश्न की आज से होगी शुरुआत, पीएम मोदी दांडी मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

अगले साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश में अभी से आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotsav) शुरू हो रहा है. दांडी मार्च इसी महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी दांडी पुल से प्रतीकात्मक दांडी यात्रा (Dandi March) पर भी निकलेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी प्रतीक रूप से पैदल मार्च करेंगे. इस यात्रा में केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे.

75 हफ्तों के लिए कार्यक्रम पहले से तैयार

अहमदाबाद का साबरमती आश्रम आज एक बार फिर उस दांडी मार्च का गवाह बनेगा, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सबसे बड़े संघर्ष की मजबूत नींव तैयार की थी. 12 मार्च साल 1930 में महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी. आज उस संघर्ष को याद करने के लिए प्रतीकात्मक रुप से यात्रा निकाली जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

बतादे केंद्र की मोदी सरकार ने स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 सप्ताह तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाए जाने का निर्णय किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 259 सस्यीय एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां और विशिष्ट लोग शामिल हैं.

यह समिति भारत की आजादी के 75 साल होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए नीति निर्देशन और मार्गदर्शन का काम करेगी. इसके तहत 15 अगस्त 2022 के 75 हफ्ते पहले 12 मार्च 2021 से आयोजनों की शुरुआत होगी. इसी दिन महात्मा गांधी के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह की 91 वीं वर्षगांठ भी है.

आजादी के संघर्ष में दांडी मार्च की अहमियत

बतादे, महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1930 में साबरमती आश्रम से नवसारी के दांडी तक दांडी मार्च निकाला गया था. ये मार्च ब्रिटिश सरकार के नमक पर एकाधिकार के खिलाफ अहिंसक प्रदर्शन था. दांडी मार्च 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930 तक चला था.

दांडी मार्च ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष के लिए पूरे भारत को एकजुट कर दिया था. इसके 17 साल बाद 1947 में अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भारत नहीं रहा अब लोकतांत्रिक देश: राहुल गांधी

Tags

Share this story