PM Modi कूनो नेशनल पार्क में आज छोड़ेंगे नामीबिया से लाए 8 चीते, जानें प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

 
PM Modi कूनो नेशनल पार्क में आज छोड़ेंगे नामीबिया से लाए 8 चीते, जानें प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर करीब 1 पखवाड़े तक जश्न की प्लानिंग की है। वहीं आज पीएम मोदी देश को वन्यजीव, पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक खास संदेश देने वाले हैं। देश में 7 दशक बाद चीतों की वापसी हो रही है. इन चीतों को नमीबिया से लाया जा रहा है और पीएम मोदी खुद इन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।  

https://twitter.com/ANI/status/1570969198196846592?s=20&t=1BDURTxRJOBm6XFeth-AKg

70 साल बाद चीतों के कदम भारत की सरजमीं पर होंगे

MP के कूनो के लिए विशेष विमान से नामीबिया से चीते रवाना हो चुके हैं। इससे पहले चीते नामीबिया के CCF (चीता कंजर्वेशन फंड) एरिया से एयरपोर्ट लाए गए। 8 चीतों के पिंजरों को कंटेनर में रखकर प्लेन में चढ़ाया गया। प्लेन अंदर से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चीतों को आभास न हो कि उन्हें जंगल से बाहर कहीं ले जाया जा रहा है। ये विमान शनिवार सुबह करीब 6 बजे ग्वालियर पहुंचेगा।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1570962245311680512?s=20&t=1BDURTxRJOBm6XFeth-AKg

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट पूरा कार्यक्रम

सुबह 9.45 मिनट पर विशेष विमान से ग्वालियर आगमन। 10.30 बजे हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे। 10.45 से 11.45 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे ।11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे । 2.15 बजे ग्वालियर एयपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.20 मिनट पर ग्वालियर से रवाना होंगे।  4 घंटे 35 मिनट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा ये रहेगा।

ये भी पढ़ें: भारत लैंड करेगा चीतों का विशेष विमान, Kuno National Park में PM Modi कराएंगे इनकी एंट्री

Tags

Share this story