Mahakumbh 2021: पीएम मोदी की साधु-संतो से अपील, कुंभ को रखा जाए प्रतीकात्मक

 
Mahakumbh 2021: पीएम मोदी की साधु-संतो से अपील, कुंभ को रखा जाए प्रतीकात्मक

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब है. वही देश में कोरोना संकट के बीच कुंभ मेले के आयोजन के लिए मोदी सरकार की आलोचनाओं के बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने संतों से प्रार्थना की है कि कुंभ अब प्रतीकात्मक तौर पर ही जारी रखा जाए.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कुंभ को प्रतीकात्मक रखे जाने पर कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में ताक़त मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1383263793426288645?s=20

उत्तराखंड में कोरोना के 2402 नए मामले

इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड में 2,402 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118646 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.

प्रदेश में सर्वाधिक 1051 कोविड-19 मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधम सिंह नगर में 220, पौडी गढ़वाल में 76 नये मामले सामने आए. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 13546 है जबकि 100857 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बैठक में प्रधानमंत्री बोले, ऑक्सीजन के टैंकरों को बिना रोकटोक के आने-जाने दें

Tags

Share this story