PM Modi in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के भोपाल पहुंचने पर विमानतल पर स्वागत किया।
कंबाइन कमांडर कॉन्फ्रेंस
भोपाल में शीर्ष सैन्य कमांडरों की तीन दिन की कॉन्फ्रेंस चल रही है। आज इसका आखिरी दिन है। कॉन्फ्रेंस की विषयवस्तु ‘रेडी, रीसर्जन्ट, रेलेवेंट’ है। सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्धभूमि की संयुक्त तैयारियों के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में रक्षा इकोसिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस, कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सेना के कंट्रोल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस के चलते हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है। इस सभागार के चारों तरफ सेना के जवान तैनात हैं। सेनाओं के अफसरों के के अलावा किसी नेता, अधिकारी, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत इन राज्यों में IMD ने जाहिर किया बारिश का अनुमान, जानें देशभर का मौसम का हाल