PM Modi NorthEast visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री के जाने की संभावना है। तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट दो दिन पहले 2 मार्च को घोषित किए गए। त्रिपुरा व नगालैंड में भाजपा सरकार बना रही है। जबकि मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी एनपीपी की बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारियां हैं।

5 साल में 50 बार कर चुके हैं दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा बहुत खास है पीएम मोदी 5 साल में 50 बार यहां विजिट कर चुके हैं। पीएम मोदी ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा था अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। यह इतिहास रचे जाने का समय है। मैं नॉर्थ-ईस्ट की समृद्धि और विकास का समय देख रहा हूं।कुछ दिन पहले मैं जब वहां गया तो किसी ने कहा कि मोदी जी आपको अपनी हाफ सेंचुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैंने पूछा कि कैसी हाफ सेंचुरी तब उन्होंने बताया कि आप जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 50 बार से अधिक बार नॉर्थ-ईस्ट की विजिट कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Breaking: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किए दोनों के इस्तीफे मंजूर