Rajasthan: PM मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले-'ये परियोजनाएं बदलेंगी क्षेत्र की तस्वीर'

 
Rajasthan: PM मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले-'ये परियोजनाएं बदलेंगी क्षेत्र की तस्वीर'

Rajasthan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि रविवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने दौसा में राष्ट्रीय सड़क परियोजना प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. साथ में उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो बनते हैं तो देश की प्रगति होती है. बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है'.

WhatsApp Group Join Now

'ये देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले'

पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं. ये परियोजनाएं आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं. इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है. इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1624708914133741568

वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश और राजस्थान के लिए आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि '2014 में जब हमारी सरकार आई थी तब प्रधानमंत्री से हमे देश के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की अनेक योजनाओं की प्रेरणा मिली. पहली योजना भारत माला दूसरी योजना सागर माला और तीसरी योजना पर्वत माला थी'.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे से खुलेंगे विकास के नए द्वार, जानें इससे होने वाले गजब के फायदे

Tags

Share this story