PM MODI: पीएम मोदी के पास कौन सा है 'सुरक्षा कवच' जिस पर उन्हें है पूरा भरोसा है, सुनिए खुद प्रधानमंत्री ने बताया

 
PM MODI: पीएम मोदी के पास कौन सा है 'सुरक्षा कवच' जिस पर उन्हें है पूरा भरोसा है, सुनिए खुद प्रधानमंत्री ने बताया
Narendra Modi  :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं करती है और उनके ऊपर लगाये गये 'झूठे आरोपों' पर कभी भरोसा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।
https://twitter.com/narendramodi/status/1623334609411796992?s=20&t=zajdj__Wnst7SWX5dGg0aQ

अखबार की सुर्खियों से भरोसा नहीं बना

अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है तथा देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है वो इनकी (विपक्ष की) समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है।

गालियों के शस्त्र नहीं भेद पाएंगे कवच

मोदी ने कहा कि गालियों के शस्त्र से कवच को भेद नहीं सकते। आपकी गालियां, आपको आरोपों को उन कोटि-कोटि भारतीयों से होकर गुजरना होगा। जिनको दशकों तक मुसीबतों में जिंदगी जीने के लिए आपने मजबूर किया है। कुछ लोग अपने लिए, अपने परिवार के लिए बहुत कुछ तबाह करने के लिए लगे हैं। अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। मोदी तो 25 करोड़ देशवासियों का सदस्य है। 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। गालियों के शस्त्र से झूठ के शास्त्रार्थ तो इस सुरक्षा कवच को भेद नहीं सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: देश के इन हिस्सों की परेड भी है खास, जानें राजधानी दिल्ली के अलावा और कहां होती है गणतंत्र दिवस की Parade?

Tags

Share this story