PM मोदी ने कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र, कहा-'हमारा एजेंडा 25 सालों में देश को विकसित करना'

 
PM मोदी ने कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र, कहा-'हमारा एजेंडा 25 सालों में देश को विकसित करना'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानि बृहस्पतिवार को दिल्ली में कर्नाटक के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुमंत्र दिया. उन्होंने कहा कि "भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है. हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना. हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना".

इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि "बीते 9 सालों में भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बना है और डबल इंजन सरकार के कारण इसका बड़ा लाभ कर्नाटक सरकार को मिला है. अगर यहां ऐसी सरकार आएगी जो बात-बात पर केंद्र सरकार से लड़ती रहेगी, वो अपनी राजनीति करती रहेगी और सभी परियोजनाओं को लटकाती रहेगी".

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं ली क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा श्रोत रही है. साल 2014 के बाद भ्रष्टाचार से लड़ाई में कितनी तेजी आई है यह पूरा देश देख रहा है. जन-धन, आधार और मोबाइल के त्रिशुल ने भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ा वार किया है".

फिर प्रधानमंत्री आगे कहते हैं कि "देश में पहला एम्स 1956 में शुरू हुआ और कांग्रेस ने उसका खूब श्रेय लिया लेकिन दूसरा एम्स कब शुरू हुआ इस पर कांग्रेस कुछ नहीं बोलती, UPA सरकार में किसी तरह 2014 तक एम्स की संख्या 7 हुई. 60 सालों में 7 एम्स बने लेकिन 9 सालों में हमने देश में एम्स की संख्या 20 कर दी". इसके बाद आखिरी में पीएम ने कहा कि "एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं. राज्य में प्रचार करने वाले BJP नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है. यह भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है".

ये भी पढ़ें: किसानों को इंतजार, कब आएगी किस्त ? इस दिन आ सकती है सम्मान निधि


WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story