प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा-'स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर करना होगा अधिक फोकस'

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा-'स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर करना होगा अधिक फोकस'

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा में आज यानि सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचकर अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.


इससे पहले इंफाल में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देशभर से आए खेल मंत्री मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे. मणिपुर के लोगों का स्नेह, अतिथि भाव आपके प्रवास को आनंदमय बना देगा.

'खेल मंत्री मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे'

पीएम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल ये चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है. नॉर्थ ईस्ट से निकलकर कितने ही खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते हैं. देश की शान बढ़ाई है. मुझे उम्मीद है कि देशभर से आए खेल मंत्री मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे. मणिपुर के लोगों का स्नेह, अतिथि भाव आपके प्रवास को आनंदमय बना देगा.

WhatsApp Group Join Now

वहीं कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में भारतीय खिलाड़ियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से काम करना होगा. हर प्रतियोगिता के लिए अलग रणनीति बनानी होगी. स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा.स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई चिंता! 10 हजार से ज्यादा नए मरीज, महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 850 नए मरीज

Tags

Share this story