29-30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गुजरात का दौरा, 29,000 करोड़ की देंगे सौगात

 
29-30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गुजरात का दौरा, 29,000 करोड़ की देंगे सौगात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 औऱ 30 सितंबर यानि कल और परसों के दिन अपने गृह राज्य गुजरात में दौरा करेंगे. इन दो दिनों में पीएम मोदी गुजरात (PM Modi in Gujrat) के वासियों को 29,000 हजार करोड़ की कई सारी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिससे शहर और भी चमक उठेगा. इसलिए इस मौके पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली हैं.

मोदी गांधीनगर-मुंबई वन्‍दे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुजरात यात्रा के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी सबसे पहले गांधीनगर-मुंबई वन्‍दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. फिर पीएम इस ट्रेन से यात्रा कर कालूपुर तक जाएंगे. इसके बाद मोदी अहमादाबाद मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 का भी उद्घाटन कर वह मेट्रो के जरिये दूरदर्शन केंद्र स्‍टेशन तक का सफर तय करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

पीएम ड्रीम सिटी के फेज-1 का करेंगे उद्घाटन

इस दो दिनों में पीएम सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में लगभग 29,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें मोदी सूरत में 3,400 करोड़ से भी ज्‍यादा के प्रोजेक्ट ड्रीम सिटी के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. जिसका उद्देश्‍य हीरा व्‍यवसाय को बढ़ावा देना होगा.

CNG टर्मिनल के लिए रखी जाएगी नींव

इसके अलावा पीएम भावनगर को 5,200 करोड़ की विकास परियोजना में दुनिया के पहले CNG टर्मिनल के लिए नींव का पत्‍थर रखेंगे. फिर मोदी अंबाजी के रूट पर ब्रॉड ग्रेज रेलवे ट्रैक के निर्माण की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह गुजरात में पहली बार हो रहे 36वें राष्‍ट्रीय खेल की शुरुआत भी करेंगे. साथ ही वह नवरात्रि के उत्‍सव में भी हिस्‍सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड धारकों को मिलता रहेगा फ्री राशन, जानें कब तक मिलेगी ये सुविधा

Tags

Share this story