Punjab News: पंजाब और चंडीगढ़ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारियों का मानना है कि अपराधियों के साथ आतंकी भी मिल गए हैं, जिसके कारण ही खतरा अधिक बढ़ गया है. इसको लेकर बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकन्ना कर दी गई है.
दरअसल, 24 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पंजाब जा रहे हैं. प्रधानमंत्री को मोहाली स्थित न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करना है लेकिन उससे पहले ही केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब की पुलिस को आतंकी गतिविधि को लेकर इनपुट भेजा है.
पहले भी मिली है चेतावनी
आपको बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को दस लोगों की सूची भेजी है. इससे पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के नेताओं और अफसरों पर भी आतंकी हमले की चेतावनी दी थी जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयइंदर सिंगला और परमिंदर सिंह पिंकी का नाम है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम नहीं जा सकते देश से बाहर, गुस्सा जाहिर कर लिखा-‘ये क्या नौटंकी है मोदी जी?’