Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल ने बोला हमला, कहा-लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं मोदी-आरएसएस

 
Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल ने बोला हमला, कहा-लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं मोदी-आरएसएस

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 20वें दिन की शुरुआत मलप्पुरम से की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में भाग लेते नजर आए। राहुल जगह-जगह रुककर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1574609450224488448?s=20&t=cvnv2oKf92wgEZUYY32ANQ

राहुल गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला

वहीं राहुल गांधी ने सोमवार देर रात ट्वीट कर लिखा कि "आज बड़े उद्योगपतियों का अरबों का कर्ज माफ किया जा रहा है. लेकिन, अगर एक किसान या छोटा व्यापारी, छोटा सा भी कर्ज न लौटा पाए तो उसे डिफॉल्टर बता कर जेल में डाल देते हैं. भारत जोड़ो यात्रा, हर अन्याय के खिलाफ है। राजा के ये ’दो हिंदुस्तान' भारत स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पैसा गायब नहीं होता, यह देश के पांच या छह सबसे अमीर व्यापारियों की जेब में जा रहा है। हम इस अन्याय को स्वीकार नहीं करेंगे".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1574420331569086465?s=20&t=cvnv2oKf92wgEZUYY32ANQ

ये है Bharat Jodo Yatra का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6:30 बजे मलप्पुरम जंक्शन से शुरू हुई. जो कि सुबह 11:00 बजे एम एस टी एम ऑर्टस एंड साइंस कॉलेज में विश्राम करेगी फिर शाम 5 बजे यात्रा शुरू होगी. इसके बाद शाम 7 बजे पंडीक्कड़ के सेंट्रल जंक्शन में विश्राम करेगी।आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद 19 दिन तक केरल के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी और 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

https://twitter.com/bharatjodo/status/1574556598512779266?s=20&t=cvnv2oKf92wgEZUYY32ANQ

लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है मोदी सरकार

वहीं सोमवार को अपनी पद यात्रा के दौरान भी राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हम ऐसे भारत को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं जहां विश्वविद्यालय की डिग्री आपको नौकरी नहीं दिला सकती. राहुल ने कहा कि  भाजपा-आरएसएस चाहती है कि यह नदी (उनकी रैली में शामिल लोग) बंट जाए, वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें. वे एक ऐसी नदी चाहते हैं जहां कोई गिरे तो कोई उन्हें कोई न उठाए और जहां हर कोई अकेला हो। वे बांटकर और नफरत फैलाकर देश को चलाते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की महंगी टी-शर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, पलटवार में कांग्रेस बोली-‘मोदी जी के 1.5 लाख के चश्मे पर भी बात हो’

Tags

Share this story