{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी ने किया रैली को संबोधित,अंकिता भंडारी केस को लेकर बोला हमला

 

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 21वें दिन मलप्पुरम पांडिकड से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में भाग लेते नजर आए। राहुल जगह-जगह रुककर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

https://twitter.com/bharatjodo/status/1574972755669585920?s=20&t=R4xxRB17xnf-id6ypOVjDA

राहुल गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला

वहीं राहुल गांधी ने सोमवार देर रात ट्वीट कर लिखा कि "जब देश में देवी के नौ रूपों को पूजा जा रहा है, तब भाजपा नेता और उनके बेटे देश की बेटियों की हत्या और बलात्कार कर रहे हैं। भारत अब इन अत्याचारों के विरुद्ध एक साथ खड़ा है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।"भारत जोड़ो यात्रा, हर अन्याय के खिलाफ है। राजा के ये ’दो हिंदुस्तान' भारत स्वीकार नहीं करेगा. हम इस अन्याय को स्वीकार नहीं करेंग.

https://twitter.com/bharatjodo/status/1574830269458051072?s=20&t=R4xxRB17xnf-id6ypOVjDA

ये है Bharat Jodo Yatra का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6:30 बजे पांडिकड जंक्शन से शुरू हुई. जो कि सुबह 10:30 बजे वन्दूर जंक्शन में विश्राम करेगी फिर शाम 5 बजे यात्रा शुरू होगी. इसके बाद शाम 7 बजे निम्बूर बस स्टॉप में विश्राम करेगी।आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद 19 दिन तक केरल के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी और 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

https://twitter.com/bharatjodo/status/1574925260628975616?s=20&t=R4xxRB17xnf-id6ypOVjDA

लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है मोदी सरकार

वहीं सोमवार को अपनी पद यात्रा के दौरान भी राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हम ऐसे भारत को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं जहां विश्वविद्यालय की डिग्री आपको नौकरी नहीं दिला सकती. राहुल ने कहा कि  भाजपा-आरएसएस चाहती है कि यह नदी (उनकी रैली में शामिल लोग) बंट जाए, वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें. वे एक ऐसी नदी चाहते हैं जहां कोई गिरे तो कोई उन्हें कोई न उठाए और जहां हर कोई अकेला हो। वे बांटकर और नफरत फैलाकर देश को चलाते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की महंगी टी-शर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, पलटवार में कांग्रेस बोली-‘मोदी जी के 1.5 लाख के चश्मे पर भी बात हो’