{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rahul Gandhi ने यूक्रेन के साथ की भारत की तुलना, बोले- 'चीन नही चाहता हम अमेरीका से संबंध बनाए'

 

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ब्रिटेन के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संबोधन दिया था. इसके बाद राहुल ने ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीयों से भी संवाद किया. राहुल गांधी ने कुछ इंटरव्यू भी दिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधनों में भारत में लोकतंत्र, चीन, जम्मू कश्मीर, महिलाओं के खिलाफ हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.

अपने संबोधन के दौरान राहुल ने भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से कर दी. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की सीमाओं के पास जो चीनी सैनिक तैनात हैं उनके पीछे भी वही विचार है जो इस वक्त यूक्रेन में हो रहा है.

चीन पर क्या बोले Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में चीन की तारीफ की थी. उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए बताया था कि चीन शांति का पक्षकार है. राहुल ने कहा था कि आप चीन में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हो, रेलवे, एयरपोर्ट देखते हो, ये सबकुछ प्रकृति से जुड़ा हुआ है, नदी की ताकत है.चीन प्रकृति के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है.

हालांकि, बाद में लंदन में IJA के प्रोग्राम में राहुल ने चीन को लेकर कहा कि कांग्रेस की चीन को लेकर पॉलिसी बेहद साफ है. हम किसी को अंदर आने और धक्का देने की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन अभी वास्तविकता यह है कि चीनी हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं. सैनिक मारे गए हैं और प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है.

राहुल ने आगे कहा कि हमारे भारत के साथ भी यूक्रेन जैसा व्यवहार हो रहा है. चीन यह बिल्कुल नहीं चाहता कि हम अमेरिका से संबंध बनाएं. वह हमें धमकी दे रहा है कि अगर आपने अमेरिका से संबंध जारी रखे तो हम कार्रवाई करेंगे. गांधी ने आगे कहा कि यही कारण है कि आज चीन ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के पास अपनी सेना तैनात कर रखी है.राहुल गांधी ने कहा कि चीन हमारे 2000 वर्ग किलोमीटर पर बैठा है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’