{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का दौर जारी, आज इन राज्यों में अलर्ट

 

Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है।  मौसम विभाग की मानें तो आज भी दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यूपी-बिहार से लेकर बंगाल, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश होगी। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया है और कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में बारिश हो सकती है।लगातार हो रही बारिश से मौसम के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम अब ठंडा होने लगा है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579393309910642694?s=20&t=51XvID4lW77e-g_RCrpXOg

दिल्ली की बारिश ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड


दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है. इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है. शहर में 2020, 2018 और 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश नहीं हुई थी और 2019 में इस महीने 47.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579391448239439872?s=20&t=51XvID4lW77e-g_RCrpXOg

यूपी में आज भी स्कूल बंद


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला किया है। लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था।