{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Updates: दिल्ली में थमेगी बारिश, यूपी और बिहार में बारिश का मौसम विभाग ने जाहिर किया अनुमान

 

Weather Update:  देश के कई इलाकों में मॉनसून की गतिविधियां कम होने लगी हैं तो कई शहरों से मॉनसून ने विदाई ले ली है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपी मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गाजीपुर के आसपास बारिश के आसार है।इन जिलों में गरज चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।30 सितंबर को मानसून की आखिरी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद मानसून की कोई भी बारिश नहीं होगी।

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अच्छा है. IMD के मुताबिक दिल्ली में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धूप से राहत मिली हुई है। कुछ इलाकों में बुधवार को भी बारिश देखने को मिली

बिहार का मौसम का हाल

राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है। वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1575013506155675648?s=20&t=Hiwvth_JrSOCn8sFcWiRlg

जाने अपने शहर का Weather Update

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 23.0 35.0
श्रीनगर 12.0 26.0
अहमदाबाद 25.0 30.0
भोपाल 22.0 32.0
चंडीगढ़ 23.0 33.0
देहरादून 22.0 33.0
जयपुर 24.0 34.0
शिमला 16.0 25.0
मुंबई 26.0 31.0
लखनऊ 25.0 31.0
गाजियाबाद 24.0 32.0
जम्मू 23.0 34.0
लेह 5.0 19.0
पटना 26.0 32.0

https://twitter.com/Indiametdept/status/1573211998460039168?s=20&t=Hiwvth_JrSOCn8sFcWiRlg

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी