Rajasthan: राजस्थान के सीकर में आज यानि शनिवार को खुलेआम घर के बाहर गैंगस्टर्स राजू ठेहट (Gangsters Raju Thehat Murdercase) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है.
वहीं दिन में हत्या होने के बाद जानकारी मिली है कि राजू राजनीति में कदम रखना चाह रहा था जिसको लेकर वह तैयारी में लगा हुआ था. इसके अलावा हत्या का एक सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाश वारदात करने के बाद भागते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि राजू की इच्छी थी कि वह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और विधायक के रूप में चुना जाए और विधानसभा पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही उसकी सरेआम हत्या कर दी गई है. हालांकि राजू राजनीति में सक्रिय था इसलिए माना जा रहा था कि वह दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता था.
ऐसा रहा राजू का इतिहास
बता दें कि जेल में 8 साल बिताने के बाद राजू पैरोल पर बाहर आया था. इस गैंगेस्टर के खिलाफ पुलिस के पास कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आनंदपाल और राजू ठेहठ के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. वहीं राजू ठेहट की हत्या के पीछे आनंदपाल गैंग के बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा का हाथ है.
वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राजू ठेहट हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला ले लिया है. हालांकि पु्लिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर जोरदार हमला, गोलबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल