Rajasthan Plane Crash: आज सुबह यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया .प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर में हुआ हादसा जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
सामने आया Rajasthan Plane Crash का वीडियो
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन के जलते हुए मलबे को देखा जा सकता है. भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पहले इसे इसे चार्टर जेट बताया था. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये प्लेन वायु सेना का है या नहीं.
वहीं भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि यह रक्षा लड़ाकू विमान है या हेलीकॉप्टर क्योंकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह हवा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसलिए इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है.
चश्मदीदों का कहना है कि विमान जब हवा में था तभी उसमें आग लग गई थी. आग लगने के काफी देर बाद विमान जमीन पर गिरा है. वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि विमान के मलबे में आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है. साथ ही आसपास सैंकड़ों लोगों की भीड़ है.
मध्यप्रदेश में भी हुआ विमान हादसा
वहीं आज एमपी के मुरैना (Morena) में भी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के दो फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए. जिसके बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने मुरैना विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 में दो और मिराज 2000 में एक पायलट सवार था. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. मुरैना हादसे की जांच में विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IAF Fighter Jet Crash: मध्यप्रदेश में वायुसेना का विमान क्रैश, एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए