नई पॉलिसी को लेकर रविशंकर प्रसाद बोले- आम यूजर्स को नए नियमों से डरने की जरूरत नहीं

 
नई पॉलिसी को लेकर रविशंकर प्रसाद बोले- आम यूजर्स को नए नियमों से डरने की जरूरत नहीं

केंद्र सरकार की नई पॉलिसी (New Policy) को लेकर वाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने नई पॉलिसी को लेकर साफ कर दिया है कि सरकार निजता के अधिकार को पूरी तरह से मानती है और उसका सम्मान करती है.

उन्होंने कहा कि वाट्सएप के आम यूजर्स को नए नियमों से डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नई पॉलिसी का पूरा उद्देश्य यह पता लगाना है कि अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश को किसने सबसे पहले शुरू
किया है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बताया है कि नए नियम केवल सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सवाल पूछने के अधिकार सहित आलोचना का स्वागत करती है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि यह नियम सोशल मीडिया के सामान्य उपयोगकर्ताओं को तभी सशक्त बनाते हैं जब वे दुर्व्यवहार और दुरुपयोग का शिकार हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

रविशंकर प्रसाद ने अगले ट्वीट में बताया कि नए नियमों में सोशल मीडिया कंपनियों को भारत आधारित शिकायत निवारण अधिकारी, अनुपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्थापित करने की आवश्यकता है. जिससे सोशल मीडिया के लाखों उपयोगकर्ताओं को शिकायत करने के निवारण के लिए एक मंच मिल सके.

https://twitter.com/rsprasad/status/1397796368165392386

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि 25 फरवरी को भारत सरकार ने सोशल मीडिया के नए नियमों को लागू करने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए सरकार की तरफ से सभी को तीन महीने का समय भी दिया गया था. अब पहले फेसबुक ने इन नए नियमों का स्वीकार कर लिया है. वहीं वाट्सएप ने दिल्ली हाई कार्ट का रुख करते हुए सरकार पर मुकदमा दायर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस से निपटने को केंद्र सरकार तैयार, पीएम बोले- किसी भी देश से भारत लाई जाए दवा

Tags

Share this story