2000 Rupee Note Ban: आखिर आरबीआई ने क्यों बदं किए 2000 के नोट ? एक्सपर्ट ने बताई 5 बड़ी वजह

  
2000 Rupee Note Ban: आखिर आरबीआई ने क्यों बदं किए 2000 के नोट ? एक्सपर्ट ने बताई 5 बड़ी वजह

RBI ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है. भारतीय रिजर्व बैंक ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें,  हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। विदेश मामलों के जानकार डॉ अभिषेक खरे ने बताए कुछ कारण की क्यों लिया गया ऐसा फैसला। देखिए वीडियो

आखिर आरबीआई ने क्यों बदं किए 2000 के नोट ?

  • सरकार ने सरकुलेशन से 2000 के नोट को बाहर करने का प्रमुख उद्देश्य यह था 2018 से 2023 के बीच में 2000 के लगभग 50% सरकुलेशन से बाहर हो गए थे।
  • भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना के लिए निर्णय लिया है।
  • आतंकवादियों की फंडिंग रोकना।
  • पिछले तीन साल 4 साल में जितने भी बड़े भ्रष्टाचारी पकड़े गए हैं उनके पास से 2000 के नोट भी बरामद हुए हैं।
  • इन सब चीज को देखते हुए सरकार ने 2000 के नोट को सरकुलेशन से बाहर कर दिया है।
2000 Rupee Note Ban: आखिर आरबीआई ने क्यों बदं किए 2000 के नोट ? एक्सपर्ट ने बताई 5 बड़ी वजह
https://twitter.com/ANI/status/1659561732413743106?s=20

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. RBI ने कहा कि आप एक समय में 20 हजार रुपये तक के ही 2 हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा. आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे

साल 2016 में लाया गया था 2,000 का नोट

बता दें कि आरबीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी की घोषणा की थी. तब नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद करेंसी की जरूरत को पूरा करने लिए 2000 रुपये के नोट लाए गए थे. ये नोट 8 साल बाद सर्कुलेशन से बाहर होने जा रहा है

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी