तेल के दामों में वृद्धि पर पेट्रोलियम मंत्री ने बताए दो मुख्य कारण, पढ़े

 
तेल के दामों में वृद्धि पर पेट्रोलियम मंत्री ने बताए दो मुख्य कारण, पढ़े

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के दाम पार गया है. वहीं लगातार बढ़ रहे ईंधन के दामों को लेकर विपक्ष  लगातार मोदी सरकार पर हमलावर होता जा रहा है. इस बीच, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के कीमतें बढ़ने के कारण बताए.

केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि के बताए दो कारण

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पेट्रोल की दामों में वृद्धि के दो कारण गिनाए हैं. उन्होंने कहा, "पहला कि अंतरराष्ट्रीय बाजार ने तेल उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग को कम कर दिया है. तेल उत्पादक देश ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तेल का उत्पादन कम कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसकी वजह से तेल के उपभोक्ता देशों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है." उन्होंने कहा कि "हम लगातार ओपेक और ओपेक प्लस देशों से आग्रह कर रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए. उम्मीद है कि इसमें बदलाव आएगा."

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि "दूसरा कारण कोरोना वायरस महामारी है. हमें बहुत सारे विकास कार्य करने हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को टैक्स कलेक्ट करना होता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों पर खर्च हो और जनता को रोजगार मिले.

केंद्र सरकार ने अपना निवेश बढ़ाया है और इस बार के बजट में 34 फीसदी ज्यादा खर्च का प्रावधान रखा गया है." प्रधान ने कहा कि "राज्य सरकारें भी अपना खर्च बढ़ा रही हैं, लिहाजा हमें टैक्स की जरूरत है, लेकिन बैलेंस भी बना रहना चाहिए. मुझे विश्वास है कि वित्तमंत्री कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेंगी."

ये भी पढ़े : भारत में नहीं कोई विदेशी, ‘सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज’- संघ प्रमुख मोहन भगवत

Tags

Share this story