{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली NCR, यूपी और बिहार में भी एक्टिव हुआ मानसून, जानें मौसम का हाल

 

Weather Update:  मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक दक्षिण राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है।

इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश 

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।केरल, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।  उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर रेड

मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के सभी संभागों में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है. जबकि आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश इलाकों में बारिश की चेतावनी दी जा रही है।

एमपी में इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के रायसेन और नर्मदा पुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, सीहोर, सागर, आगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन में भी भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिले को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है।