Red Fort Violence: एक लाख के इनामी लक्खा ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस को दी चुनौती

 
Red Fort Violence: एक लाख के इनामी लक्खा ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस को दी चुनौती

Red Fort Violence: 26 जनवरी को लालकिला पर हुए उपद्रव के मामले में एक लाख के इनामी पंजाबी गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना (Lakha singh Sidhana) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को चुनौती दी है. इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड कर लक्खा सिंह ने कहा है कि बठिंडा में उसकी रैली सफल हो गई और अब दिल्ली में रैली करनी है. इस वीडियो के आने के बाद दिल्ली पुलिस भी चौकन्ना हो गई है. पुलिस आरोपित को दबोचने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी लक्खा सिंह सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ है. लाल किला हिंसा मामले में लक्खा सिधाना मुख्य आरोपित है.

WhatsApp Group Join Now

किसान नेताओं पर उपद्रव कराने का आरोप

वहीं दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लाल किला हिंसा मामले में आरोपित पंजाबी एक्टर दीप सिंधु के फेसबुक पर फिर एक वीडियो अपलोड कर सात किसान नेताओं पर उपद्रव कराने का आरोप लगाया गया है.

गौरतलब है कि 23 फरवरी को पंजाब के बठिंडा में आयोजित किसान महारैली में पहुंचे दिल्ली हिंसा के आरोपित लक्खा सिधाना ने पुलिस को चकमा दिया और फरार भी हो गया. बठिंडा के गांव महराज में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस मौजूद थी, बावजूद इसके लक्खा सिंह सिधाना मंच से फरार होने में सफल हो गया.

बता दें कि दिल्ली हिंसा के आरोपित सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित है और 26 जनवरी से फरार है और लगातार वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पंजाब पुलिस को भी चुनौती दे रहा है।

ये भी पढ़ें: नरेश टिकैत बोले, हमारे पूर्वज का अयोध्या में बन रहा मंदिर हम भगवान राम के हैं वंशज

Tags

Share this story