Republic Day 2022: 22 से लेकर 26 जनवरी तक लाल किला आम आदमी के लिए रहेगा बंद

 
Republic Day 2022: 22 से लेकर 26 जनवरी तक लाल किला आम आदमी के लिए रहेगा बंद

Republic Day 2022: देश में राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही हैं. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी एकदम पुख्ता किए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 22 से लेकर 26 जनवरी तक आम जनता और पर्यटकों के लिए लाल किला (Red Fort) के दरवाजे बंद रहेंगे. जिसके कारण लोगों को थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से लाल किला दिनांक 22 जनवरी 2022 से, दिनांक 26 जनवरी 2022 तक, आम नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए बन्द रहेगा. पुलिस का कहना है कि इस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है और जवान हमेशा तैनात रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/DelhiPolice/status/1483780599429345280
.

बताते चलें कि पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है. इसलिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बल ज्यादा मुस्तैद है ताकि राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की कोई घटना न हो. फिर वह कहते हैं कि इस खास दिन को अब हर साल 24 के बजाय 23 जनवरी से मनाया जाएगा क्योंकि इसमें स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को जोड़ा गया है.

पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए अगले आदेश तक सभी कर्मियों की छुट्टियां रोक दी जाएगी. हालांकि इसमें हेल्थ लीव वाले कर्मियों को छोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा सभी वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि ज्यादा से ज्यादा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाएं.

हवन में क्यों करते है स्वाहा का प्रयोग, जानें इसके महत्व के बारें में

https://youtu.be/JuvL2mHpi-o

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों मनाया जाता है ‘गणतंत्र दिवस’, कैसे हुई थी ये खास दिन मनाने की शुरुआत

Tags

Share this story