Republic Day 2023: दिल्ली के अलावा इन 3 शहरों में भी होती है जबरदस्त परेड, जानें क्या होता है खास?

 
Republic Day 2023: दिल्ली के अलावा इन 3 शहरों में भी होती है जबरदस्त परेड, जानें क्या होता है खास?

Republic Day 2023: हर साल 26 जनवरी के मौके पर राजपथ जो अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है. यहां परेड और झाकियों का आयोजन होता है. इस बार परेड भव्य अंदाज में आयोजित की जाएगी. बता दें कि गणतंत्र दिवस की इस परेड में जल, वायु और थल सेना भाग लेती हैं.इसके साथ ही मिल्ट्री परेड होती है, अलग- अलग मंत्रालयों के विभाग भी इस परेड में शामिल होते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली के अलावा देश के किन-किन हिस्सों में परेड होती है....

मुंबई में भी होता है भव्य परेड का आयोजन

दिल्ली के अलावा हर साल मुंबई के शिवाजी पार्क में भी परेड होती है.लेकिन साल 2014 में पहली बार मुंबई के मशहूर मरीन ड्राइव पर परेड का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय नौसेना, मुंबई पुलिस, कोस्ट गार्ड ने इस परेड को भव्य बनाने का काम किया.

Republic Day 2023: दिल्ली के अलावा इन 3 शहरों में भी होती है जबरदस्त परेड, जानें क्या होता है खास?
New Delhi, India - January 18 2020: Republic Day 2020 rehearsals at Rajpath.

नवाबों के शहर में भी होती है परेड (Republic Day 2023)

यूपी की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में पिछले 41 सालों से गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन किया जा रहा है.बता दें कि लखनऊ में 1979 में पहली बार परेड का आयोजन किया गया था तब इसे शोभा यात्रा के नाम से जाना जाता था.इस बार भी लखनऊ में परेड का आयोजन जोरो शोरों से किया जा रहा है जिसके मद्देनजर आज रिहर्सल का आयोजन किया गया. बता दें कि रिहर्सल चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने से सुबह आठ बजे से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई.

WhatsApp Group Join Now
Republic Day 2023: दिल्ली के अलावा इन 3 शहरों में भी होती है जबरदस्त परेड, जानें क्या होता है खास?
Image Credits: Flickr

कोलकाता की परेड भी है खास

कोलकता रेड रोड पर हर साल गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन होता है जिसमें समारोह की शुरूआत कई तरह के कार्यक्रमों और परफॉर्मेंस के साथ होती है.इस परेड की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा की जाती है.बता दें कि परेड में कोलकाता पुलिस की 200 से भी ज्यादा टुकड़ी हिस्सा लेती हैंऔर उनके द्वारा कई तरह के स्टंट दिखाये जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Route Diversion- गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंधित

Tags

Share this story