Republic Day 2023: फ्री में देखनी है गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड? ऑनलाइन यहां से बुक करो टिकट

 
Republic Day 2023: फ्री में देखनी है गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड? ऑनलाइन यहां से बुक करो टिकट

Republic Day 2023: देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड दिखाई जाती है. इस परेड में जल सेना, वायु सेना और थल सेना तीनों सेनाएं अपना अलग-अलग पराक्रम दिखाती हैं. इसलिए अगर आप भी इस जबरदस्त परेड को देखना चाह रहे हैं तो बिना किसी देरी के घर बैठे ही फ्री में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वो कैसे...

दरअसल, कोरोना के कारण पिछले दो सालों से परेड में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसके कारण लोग अपना मन मारकर रह जाते थे. साथ ही पहले टिकट केवल ऑफलाइन ही मिलती थी लेकिन इस बार आप अपने घर से ही ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर खरीद सकते हैं.

परेड के लिए जारी किए गए 32,000 टिकट

वहीं गणतंत्र दिवस पर इस बार 32,000 टिकट ही बांटे जा रहे हैं, जिसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. साथ ही इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है. इसमें आधिकारिक और वीआईपी गेस्ट के टिकट जुड़े नहीं हैं. ये वो टिकट की संख्या है जो कि लोग ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे बुक करें घऱ बैठे टिकट

1. अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.

2. फिर आपको अपना फोन नंबर यहां लिखना होगा.

3. इसके बाद आपको अपना नंबर के नीचे कैपचिका भरना होगा.

4. बस फिर आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा.

5. इसे ओटीपी को डालते ही आपकी टिकट आराम से बुक हो जाएगी.

6, फिर ये टिकट आपके फोन मैसेज के जरिए भी आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का किया नामकरण, बंगाल में मोहन भागवत का संबोधन

Tags

Share this story