रिसर्च में दावाः महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, जानें क्या है वजह

 
रिसर्च में दावाः महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, जानें क्या है वजह

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी के साथ फैला रहा है वहीं कई शोधकर्ता इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं कि कोरोना किन लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के शोधार्थी ने रिसर्च में दावा किया गया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. रिसर्च में पता चला है कि महिला और पुरुषों में लिंग की विभिन्नता होने के कारण अलग-अलग हार्मोन होते हैं.

इस बारे में डॉ. परमार का कहना है कि कोरोना किसी भी मानव शरीर में एसीई-2 रिसेप्टर के जरिए प्रवेश होता है. एस्ट्रोजन शरीर में एसीई-2 रिसेप्टर की संख्या कम कर देता है. जबकी पुरुष हार्मोन इस रिसेप्टर को शरीर में बढ़ाता है. एसीई-2 रिसेप्टर कम होने से कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा महिलाओं में कम हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

महिलाओं में ज्यादा होती है इम्युनिटी

उन्होंने बताया कि एस्ट्रोजन से शरीर में घुलनशील एसीई-2 रिसेप्टर ज्यादा बनते हैं. स्त्री हार्मोन शरीर को एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजनरोधी) क्षमता भी ज्यादा देता है. इसीलिए महिलाओं की दर्द सहने की क्षमता हो या इम्युनिटी दोनों बेहतर होती हैं.

शोध करने वाली टीम ने इस बात को लेकर निष्कर्ष दिया है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में महिलाओं की संख्या तीन गुना कम है. संक्रमण के बाद भी महिलाओं के हार्मोंन ही हैं, जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कोरोना की गंभीरता को कम रखते हैं. इस कारण ही महिलाओं में मामले देखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रायपुर में 9 अप्रैल सेे 19 तक लगा लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला

Tags

Share this story