रिपोर्ट में खुलासा: पहली बार वैक्सीन लगने के बाद एक 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

 
रिपोर्ट में खुलासा: पहली बार वैक्सीन लगने के बाद एक 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है. लेकिन आज देश में पहली बार एक रिपोर्ट में खुलासा कर बताया गया है कि एक व्यक्ति की मौत वैक्सीन लगाने के कारण हुई थी. राष्ट्रीय AEFI कमेटी ने अपनी रिपोर्ट इस बात को लेकर पुष्टि की है. हालांकि, रिपोर्ट में सभी लोगों को यह भी बताया गया है कि वैक्सीन लगने के बाद नुकसान कम और फायदे कहीं ज्यादा हैं.

टीकाकरण के बाद राष्ट्रीय AEFI कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 31 सीरियस मामलों के आधार पर पांच फरवरी को 5 मामले सामने आए, नौ मार्च को आठ मामले और 31 मार्च को दर्ज हुए 18 मामले शामिल हैं, इन नतीजों का मूल्यांकन किया गया है.

एनाफिलेक्सिस के कारण हुई थी मौत

एनाफिलेक्सिस एक गंभीर एलर्जी है, जिसे वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर शरीर में हुए सीवियर रिएक्शन के तौर पर माना जाता है. एनाफिलेक्सिस के कारण जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह 68 वर्षीय एक व्यक्ति था. उन्हें कोरोना से बचाव के लिए आठ मार्च को वैक्सीन की डोज दी गई थी. 

WhatsApp Group Join Now

वैक्सीन का असर देखते के लिए 31 सीरियस मामले AEFI कमेटी के पास आए हैं, जिनमें से 28 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 मौतों में से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत वैक्सीन के कारण हुई है. वहीं तीन लोगों में ‘एनाफिलेक्सिस’ रिएक्शंस की शिकायत मिली है. इसके अलावा दो लोग ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 3डी प्रिंटेड इस मास्क के संपर्क में आते ही निष्क्रिय हो जाएगा कोरोना वायरस, जानें

Tags

Share this story