पिछले 24 घंटो में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, दर्ज़ किए गए दो लाख 34 हज़ार नए केस

 
पिछले 24 घंटो में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, दर्ज़ किए गए दो लाख 34 हज़ार नए केस

देश में कोरोना की स्थिति और बिगड़ती नज़र आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 केस सामने आए हैं. वहीं 1,341 मरिजों की मौत हुई है. वहीं इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीज़ों का आंकड़ा 1,45,26,609 पहुंच गया है.

बतादें देश में अभी 16,79,740 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक देश में 1,75,649 नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। यहां अब तक 11,99,37,641 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

साढ़े 53 फीसदी नए संक्रमित केवल चार राज्यों में :

देश में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मरीजों में से साढ़े 53 प्रतिशत केवल चार राज्यों में हैं. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,729 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,360, छत्तीसगढ़ में 14,912 और दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए.

WhatsApp Group Join Now

आठ राज्यों में 79 फीसदी मौतें :

देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1338 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 398 महाराष्ट्र से हैं. इस दौरान दिल्ली के 141, छत्तीसगढ़ के 138 यूपी 103, गुजरात 94, कर्नाटक 78, मध्य प्रदेश 60 और पंजाब के 50 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हवा के रास्ते भी फ़ैल रहा कोरोना, Lancet की स्टडी रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story