Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में कल रात 11.30 बजे रोडवेज बस ने सात लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स की अस्पताल में जान गई है और तीन घायल लोगों को दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है.
दरअसल, बादलपुर क्षेत्र में रोडवेस बस बदायूं डिपो से दिल्ली के लिए जा रही थी. इस दौरान ही चालक ने हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और चार लोगों को मौत हुई है. मरने वालों की शिनाख्त संकेश्वर कुमार दास निवासी बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, मोहरी कुमार रजान जिला बांका बिहार, सतीश निवासी कपूरी थाना मेजा और गोपाल ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: जिला अदालत में तेंदुए घुसने से मचा हड़कंप! पांच लोग घायल, वन विभाग ने रेस्क्यू कर दबोचा