UP Roadways: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लाखों लोगों को यूपी रोडबेस से सफर करने के लिए अब अधिक जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि आज यानि सोमवार को राज्य परिवहन विभाग ने बसों का किराया बढ़ा दिया है. अब यात्रियों को रोडबेस बस में सफर करने के लिए 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक रुपए चुकाने होंगे. मतलब कि अगर 100 किलोमीटर का सफर करते हैं, तो उसके लिए आपको 25 रुपए अधिक देने होंगे.
दरअसल, राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों के किराए में बढ़ोतरी की मांग की थी जिस पर आज राज्य परिवहन प्राधिकरण ने मुहर लगा दी है. देखा जाए तो अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी के हिसाब से चल रहा था लेकिन अब नए रेट के मुताबिक 1.30 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है.
क्यों बढ़ाया गया बसों का किराया?
बसों के रेट बढ़ाने के पीछे पेट्रोल की कीमतों में तेजी आना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अब बस के ऑटो पार्ट्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इन दोनों वजहों से अब विभाग ने बसों के रेट में तेजी ला दी है. इसके अलावा ऑटो के किराए को बढ़ाने के पीछे भी अनुमोदित दिया गया है, जिसके बाद नई दरे तय होंगी.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले त्रिपुरा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे अमित शाह, जानिए क्या कहा