Russia-Ukraine-War: PM Modi ने दिल्ली से रूस-यूक्रेन को दिया यह संदेश, जिसपर दोनों देश हुए राज़ी

 
Russia-Ukraine-War: PM Modi ने दिल्ली से रूस-यूक्रेन को दिया यह संदेश, जिसपर दोनों देश हुए राज़ी

Russia-Ukraine-War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को ख़त्म करने के लिए दुनिया भर के नेता और राजनीतिक सलाहकार तेज़ी से काम कर रहे है. लेकिन ना तो रूस मनाने को तैयार है और ना ही यूक्रेन पीछे हटने को तैयार है. ऐसे में दुनिया में लगातार महंगाई बढ़ रही है. जिससे आने वाले समय में गेहूं और कच्चे तेल की क़िल्लतें बढ़ सकती है.

दिल्ली पहुँचे रूसी विदेश मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की इस बात की जानकारी PMO की ओर से दी गई है. रूसी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को यूक्रेन में चल रही शांति वार्ता सहित वहां के हालात के बारे में जानकारी दी है. वहीं, पीएम मोदी ने भी हिंसा खत्म करने की अपील को दोबारा दोहराया है. भारत शांति बहाल करवाने के लिए योगदान करने के लिए तैयार है.

WhatsApp Group Join Now

PM मोदी के साथ अहम मानी जा रही है यह मुलाक़ात

रूसी विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई इस मुलाक़ात को क़रीब 40 मिनट हो गए थे. इस मुलाकात के कई अहम मायने भी है क्योंकि हाल ही में ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रिया, ग्रीस और मेक्सिको सहित 12 देशों के मंत्री और सलाहकार भारत दौरे पर आ चुके हैं. लेकिन मोदी की मुलाकात का कार्यक्रम रूस के विदेश मंत्री और जापान, नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ ही रहा था, ऐसे में दुनिया के बड़े देशों की नज़रे भारत पर की पीएम मोदी क्या रुख़ अपनाते है.

https://twitter.com/ANI/status/1509713967534702597?s=20&t=uoh-ptYjzPFbgc7h7rI0NA

रुपया-रूबल पेमेंट सिस्टम पर बनेगी बात

रूसी मंत्री का यह दौरा उस समय ने हो रहा है, जब रूसी तेल के इंपोर्ट को लेकर पश्चिमी देश भारत पर दबाव बना रहे हैं. दरअसल रूस पर कड़े प्रतिबंध लगे हुए है, इस वजह से रूस-भारत को कच्चा तेल डिस्काउंट पर दे रहा है. माना यह जा रहा है कि भारत रूस से किफायती दरों पर भारी मात्रा में क्रूड ऑयल खरीद सकता है। वहीं, दोनों देशों के बीच बाइलैटरल ट्रेड के लिए रुपया-रूबल पेमेंट सिस्टम पर सहमति बन सकती है. इससे पहले भी इस तरह की स्तिथि ईरान के साथ बनी थी.

दोनो देशों के बीच रुकेगा युद्ध, भारत करेगा मध्यस्था

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई ने PM Modi से मुलाकात से पहले एक सवाल के जवाब में भारत की भूमिका को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी है. सर्गेई ने मीडिया से कहा- भारत एक महत्वपूर्ण देश है, अगर भारत ऐसी भूमिका निभा सकता है जिसमें वो तार्किक रहते हुए अंतरराष्ट्रीय मसलों को सुलझाने के सुझाव दे सके तो हमें (रूस) भारत की यह भूमिका मंजूर होगी.

रूस और यूक्रेन दोनो चाहते है पीएम मोदी करें मध्यस्था

पिछले कुछ सालों से भारत की ताक़त और डिप्लोमैसी को दुनिया ने माना है. दो दिन पहले ही यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी जंग रोकने के लिए भारत को रूस के साथ अपने प्रभाव का उपयोग करने की बात कही थी. रूस और भारत आपस में काफ़ी पुराने मित्र है. कुलेबा ने कहा- अगर PM मोदी उस भूमिका को निभाने के इच्छुक हैं, तो हम उनके प्रयासों का स्वागत करेंगे. इधर रूसी विदेशमंत्री भी यही चाहते है.

यह भी पढ़े: Ukraine से युद्ध के बीच Russia के विदेश मंत्री Sergei Lavrov आए भारत दौरे पर, ये है एजेंडा

यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story