सागर हत्याकांड: दिल्ली कोर्ट के आदेश पर चार दिन की रिमांड पर भेजे गए सुशील कुमार

Sushil Kumar

Image Credit: Sushil Kumar/ Twitter

सागर धनखड़ की हत्या करने के मामले में रविवार को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किए गए सुशील कुमार (Sushil Kumar) की आज दिल्ली कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान कोर्ट के आदेश पर सुशील कुमार को चार दिन के लिए दिल्ली पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि पहलवान सुशील कुमार को चार दिन पहले उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक के पद से हटा दिया गया है. सुशील कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया था. इस बात की जानकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने द्वीट कर दी थी.

यह है पूरा मामला

सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने सुशील कुमार और उनके खास अजय सहरावत से सोमवार को छह घंटे तक पूछताछ की है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फरार चल रहे नौ अन्य आरोपितों के बारे में पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक जून से इन लोगों को मिलेगी छूट और पाबंदी

Exit mobile version