Second Wave: दो महीने बाद दिल्ली में आए इतने कम मामले, मौत की संख्या में आई गिरावट

 
Second Wave: दो महीने बाद दिल्ली में आए इतने कम मामले, मौत की संख्या में आई गिरावट

Coronavirus Updates: दिल्ली (Delhi) में कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है. दो महीने बाद दिल्ली में इतने कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 131 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.22 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 14,03,205 पर पहुंच गया है. वहीं अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3,226 रह गए हैं. इसके अलावा 960 लोग होम आइसोलेट हैं जिनका उपचार चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1404376693863710723

आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग दो महीने बाद कोरोना के 131 नए मामले आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लोगोंं की मौत हुई है. वहीं अब तक कोरोना से 24,839 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 14,000 से अधिक लोगों की वैक्सीन लगाई गई है.

आपको बता दें कि दिल्ली में तेजी से वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है जिससे कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके. दरअसल, डॉक्टरों का कहना है कि सभी को वैक्सीन लगने के बाद तीसरी लहर के आने की आंशका काफी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 98% लोगों को संक्रमित होने से बचा रही वैक्सीन की पहली डोज

Tags

Share this story