दूसरी लहर: दिल्ली, यूपी और बिहार में कितने डॉक्टरों की हुई मौत! यहां देखें पूरी रिपोर्ट

 
दूसरी लहर: दिल्ली, यूपी और बिहार में कितने डॉक्टरों की हुई मौत! यहां देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई लोगों की जानें गई हैं. वहीं इस लहर में 776 डॉक्टरों (Doctor's) की भी मौत हुई है. दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौतें बिहार (Bihar) में हुई हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली (Delhi) है. बिहार जहां 115 डॉक्टरों की मौत हुई है तो वहीं दिल्ली में 109 डॉक्टरों की कोरोना ने जान ले ली है. इस बात की जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने दी है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में सबसे अधिक यानि 115 डॉक्टरों की मौतें हुई हैं. इसके बाद दिल्ली में 109 डॉक्टरों की जानें गई हैं. फिर उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों की मौत हुई हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में 62 डॉक्टरों की कोरोना ने जान ले ली है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1408372300295000064

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी लहर में तमिल नाडू में 50, राजस्थान में 44, आंध्र प्रदेश में 40, झारखंड में 40, गुजरात में 39, ओडिशा में 34, तेलंगाना में 37, महाराष्ट्र में 23, हरियाणा में 19, मध्यप्रदेश में 16, कर्नाटक में 9, जम्मू और कश्मीर में 3, गोवा में 2 डॉक्टरों की मौत हुई है.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीन और दवाई की कमी के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि अब कोरोना की इस लहर का कहर काफी धीरे हो गया है. लेकिन अब डॉक्टरों का कहना है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.

ये भी पढ़ें: तीन करोड़ वैक्सीन के डोज देने वाला महाराष्ट्र बना देश का पहला राज्य

Tags

Share this story