दूसरी लहर: देश में 2,40,000 से ज्यादा आए नए मामले, मौत का आंकड़ा भी गिरा

 
दूसरी लहर: देश में 2,40,000 से ज्यादा आए नए मामले, मौत का आंकड़ा भी गिरा

Coronavirus Updates: देश में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. दूसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे कम होने से नए मामलों में तेजी से गिरावट होने लगी है. कल 2,54,000 नए ममाले आए थे जबकि पिछले 24 घंटे में 2,40,000 कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

वहीं अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3,55,102 लोग करोना वायरस को मात देकर अस्पताल से घर को लौट गए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है कल कोरोना से 4,100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी वहीं पिछले 24 घंटे में 3,741 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1396317958360604676

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,40,842 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है और सक्रिय मामले 28,05,399 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,55,102 मरीज स्वस्थ हो गए हैं अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,34,25,467 हो गई है.

कोरोना से मौत होने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है. आज की रिपोर्ट के अनुसार 3,741 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. पिछले कई दिनों से कोरोना से 4100 से अधिक लोगों की मौत हो रही थी. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,99,266 हो गई है. वहीं अब तक देश में 19,50,04,184 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण वैक्सीन की कमी चलते आज से होगा बंद’: सीएम केजरीवाल

Tags

Share this story