झारखंड की बेटी सीमा अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मिली छात्रवृति

 
झारखंड की बेटी सीमा अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मिली छात्रवृति

रांची जिले के ओरमांझी ब्लॉक के दाहु गांव की रहने वाली सीमा कुमारी अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज से सीमा को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. 'युवा' नाम की संस्था ने इससे जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. युवा की ट्वीट के अनुसार सीमा कुमारी को अशोका यूनिवर्सिटी, मिडिलबरी कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज में भी स्वीकार किया गया है.

बतादें सीमा रांची के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. उनके मां-बाप अनपढ़ हैं. वो खेती का काम करते हैं. साथ ही, एक धागा कारखाने में भी काम करते हैं. साल 2012 में सीमा ने युमका में फुटबॉल टीम में शामिल होने के बाद सीमा ने शिक्षा के अधिकार और बाल विवाह के खिलाफ जंग छेड़ी. शॉर्ट्स पहने को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया गया. लेकिन इन बातों की परवाह किए बिना सीमा सालों तक फुटबॉल खेलती रहीं. अब वह एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली अपने परिवार की पहली महिला होंगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/YuwaFootball/status/1385651148393230337?s=20

क्या है युवा संस्था?

गौरतलब है झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा नाम की स्वयंसेवी संस्था काम कर रही है. यह संस्था गरीब लड़कियों को फुटबॉल सिखाती है और इसके जरिए उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में जुटी है. युवा के संस्थापक फ्रांज गैस्टलर अमेरिकी नागरिक हैं. फ्रांज साल 2007 से भारत आए थे और झारखंड के रांची में साल 2009 में उन्होंने युवा नाम की संस्था बनाई. इसके करीब 3 साल बाद रोज गैस्टलर थॉमसन भी इस संस्था से जुड़ गईं. वह स्कूल में वंचित तबके की लड़कियों को पढ़ाती हैं. इस संस्था से जुड़ी लड़कियां कई मौकों पर देश-विदेश में झारखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं.

झारखंड की इस बेटी की जमकर तारीफ प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली तक ने की है. प्रियंका चोपड़ा ने सीमा की तारीफ करते हुए एक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर पर युवा इंडिया द्वारा सीमा की कहानी साझा की और उनकी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है. ऐसी प्रेरणादायक उपलब्धि. शानदार सीमा, मैं यह देखने के लिए बेचैन हूं कि तुम आगे क्या करती हो.

https://twitter.com/priyankachopra/status/1385581225633402883?s=20

बतादें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की गिनती विश्व के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में होती है. इस बार ज्यादा संख्या में अप्लीकेशन होने के कारण यूनिवर्सिटी ने केवल केवल 3.4% को मौका दिया. इसके बावजूद सीमा स्कॉलरशिप हासिल करने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ें: आईआईटी मद्रास ने AICTE से की साझेदारी, स्टार्टअप जीयूवीआई के मुफ्त वर्कशॉप में 10 लाख भारतियों को देगी प्रशिक्षण

Tags

Share this story