सिख धर्म की सबसे बड़ी कमेटियों में से एक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विरोध में उतर आई है. SGPC ने गुरुवार को अपने जनरल हाउस (बैठक) के प्रस्ताव में RSS की निंदा करते हुए भारत सरकार को चेतावनी दी है. प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि आरएसएस दूसरे धर्मो और अल्पसंखयको की आज़ादी को दबा रही है.
SGPC की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा है कि RSS दूसरे धर्मों (अल्पसंख्यकों) की आजादी छीनकर हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रही है. प्रस्ताव में कहा गया कि देश में सिखों को दबाने की कोशिश की जा रही है. जागीर कौर ने ज़ोर देते हुए कहा कि भारत में कई धर्म, भाषा और वर्गों के लोग रहते हैं.
सभी का आजादी की लड़ाई में योगदान रहा है. योगदान देने वालों में सिख समाज का नाम सबसे ऊपर है, इसके बाद भी उन्हें दरकिनार कर RSS हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
प्रस्ताव में भारत सरकार को भी चेतावनी
बीबी जागीर कौर ने कहा कि दूसरे धर्मों की आजादी का खयाल रखा जाना चाहिए. प्रस्ताव में भारत सरकार को भी वॉर्निंग दी गई है. इसमें कहा गया है कि सरकार RSS की तरफ से शुरू की गई कोशिशों को लागू करने के लिए तत्पर रहती है. इससे दूसरे धर्म के अधिकारों और धार्मिक आजादी को खतरा महसूस होता है. इसके बजाय सरकार को माइनॉरिटी को सुरक्षा देनी चाहिए और उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि देश में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा, श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि अकाली दल भी सिख समाज का प्रमुख संगठन है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता के घर आतंकियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद