शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की आत्महत्या से सनसनी, सुसाइड नोट में लगाए प्रोफेसरों पर प्रताड़ना के आरोप
ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा द्वारा आत्महत्या किए जाने से हड़कंप मच गया है। गुरुग्राम निवासी ज्योति ने शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। मामला सामने आते ही विश्वविद्यालय परिसर में भारी तनाव फैल गया।
सुसाइड नोट में लिखे गंभीर आरोप
ज्योति द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों—महेंद्र सर और शायरा मैम—पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। छात्रा ने लिखा:
"अगर मैं मर जाऊं तो पीसीपी और डेंटल मटीरियल के टीचर ही दोषी होंगे... उन्होंने मुझे मानसिक रूप से तोड़ दिया। मैं तनाव में थी और अब और नहीं जी सकती।"
प्रदर्शन और गिरफ्तारी
छात्रा की मौत के बाद परिजन और अन्य छात्र विश्वविद्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। गुस्साई भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर दो शिक्षकों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी प्रोफेसरों महेंद्र और शैलजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन की कोशिश
पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच चल रही है।