Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने आज एक बड़ा आदेश देते आरोपी आफताब का पांच दिनों के भीतर नार्को टेस्ट कराने के लिए कहा है. इसलिए अब आरोपी का रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब के तहत टेस्ट किया जाएगा. इस मामले की दिल्ली पुलिस बहुत गहनता से जांच कर रही हैं. साथ ही पुलिस श्रद्धा का शव ढूढने का प्रयास कर रही है.
ड्रग लेता औऱ बेचता दोनों था आफताब
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब न सिर्फ ड्रग लेता था, बल्कि ड्रग डीलिंग में भी लिप्त था. दिल्ली पुलिस अब नालासोपारा पुलिस स्टेशन जाकर छानबीन करेगी. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि आरोपी आफताब ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि हत्याकांड के समय वह गांजे के तेज नशे में था.
श्रद्धा के चिल्लाने से पगला गया आरोपी
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आफताब ने बताया कि 18 मई को घर के खर्च और मुंबई से दिल्ली कुछ सामान लाने को लेकर उसकी श्रद्धा से लड़ाई हुई थी. झगड़े के बाद आफताब घर छोड़कर चला गया, बाहर उसने सिगरेट में गांजा भरकर नशा किया और लौट आया. पुलिस के अनुसार, आफताब ने बताया कि ‘उसके लौटते ही श्रद्धा उस पर फिर चिल्लाने लगी, जिसके बाद वह पगला गया और श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी’.
श्रद्धा के साथ मारपीट करता था आरोपी
श्रद्धा के दोस्त ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है. श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने बताया है कि 2020 में आफताब ने उसकी पिटाई की थी, तब उन्होंने मामले की एफआईआर दर्ज कराने में श्रद्धा की मदद की थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए आफताब को हिरासत में लेने का सुझाव दिया लेकिन श्रद्धा ने कहा था कि रिलेशनशिप में ऐसी चीजें होती हैं.
ये भी पढ़ें: आज आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, जानिए केस से जुड़ी ताजा अपडेट