बीसीसीआई की भारत-पाक मैच की मंजूरी पर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने जताई नाराजगी
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच 14 सितंबर को होने वाला है, और बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस पर जहां क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह है, वहीं पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी इस फैसले से नाराज हैं।
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने इस निर्णय पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि "बीसीसीआई ने इस मैच की मंजूरी देकर हमारे इमोशन्स के साथ खेला है।" उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के तीन महीने बाद भी इस घटना को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि "इतनी जल्दी लोग हमारे दर्द को भूल गए, जबकि हम इस हमले का शिकार हुए थे।" ऐशन्या ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मैच का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगी।
Shubham Dwivedi's wife, Ashanya, criticizes BCCI's approval for the India-Pakistan Asia Cup match, expressing disappointment over the disregard for their family's emotions after the Pahalgam attack. #BCCI #ShubhamDwivedi #indiapakistanmatch pic.twitter.com/fXlaQX22sZ
— The Vocal News (@thevocalnews) July 30, 2025
ज्ञात हो कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 5 आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले में शुभम द्विवेदी समेत कई लोग मारे गए थे। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने जल्दबाजी में यह फैसला लेकर उन परिवारों के भावनाओं को नजरअंदाज किया है जो अभी भी इस हमले से प्रभावित हैं।
ऐशन्या ने इस बात को गलत बताते हुए कहा कि "बीसीसीआई को हमारी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था। एक राष्ट्रीय संगठन को इस फैसले से पहले हमें साथ खड़ा होना चाहिए था।"