Noida: दिल्ली की तरह नोएडा में भी सिग्नेचर ब्रिज पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, NCR वालों को होगा आराम

 
Noida: दिल्ली की तरह नोएडा में भी सिग्नेचर ब्रिज पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, NCR वालों को होगा आराम

Noida: अगर आप रोजाना दिल्ली से रोजाना नोएडा में ऑफिस या अपने फ्लैट पर आते-जाते हैं, तो जल्द ही आपका सफर और भी सुहाना होने वाला है क्योंकि अगले दो महीनों के अंदर सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे मिनटों का सफर आप सेकेंडों में तय कर सकेंगे. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर सहित आसापास के लोगों को भी इससे जबरदस्त फायदा मिलने वाला है.

दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने साल साल 2021 दिल्ली की तरह नोएडा में भी हैंगिंग ब्रिज बनाने का फैसला लिया था, फिर इसे 2022 में पूरा करना था लेकिन कोरोना जैसी अटकलों के कारण काम धीमा पड़ा गया. लेकिन अब ब्रिज का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में है. इसलिए इसे मार्च के अंत तक आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 

WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रिज को तैयार करने में 80.53 करोड़ की लागत आई है. यह ब्रिज पर्थला पर बाबा बालक नाथ मंदिर से लेकर होम्स 121 तक बनेगा. तीन पिलर पर बनाए जाने वाले इस ब्रिज की लंबाई 697.5 मीटर होगी. इस ब्रिज में छह लेन की सड़क होगी.

हैंगिंग ब्रिज बनने से इन लोगों को होगा लाभ

हैंगिंग ब्रिज बन जाने से सेक्टर-51, 52, 53, 57, 58, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 वालों को इसका सीधा फायदा मिलगा. साथ ही बहलौलपुर, परथला, गिझोर, सरफाबाद, सोरखा गांव वालों को भी इस ब्रिज का सीधा फायदा मिलेगा. इसके अलावा नोएडा से ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद हजारों लोगों को भी इस ब्रिज के जरिए अपने घर या दफ्तर को पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जनता को किया सावधान, कहा-‘ई- कचरा को ठीक से व्यवस्थित नहीं किया गया तो…’

Tags

Share this story