comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतSinger Sonu Nigam के साथ सेल्फी लेने की होड़ में हुई धक्का-मुक्की, FIR दर्ज

Singer Sonu Nigam के साथ सेल्फी लेने की होड़ में हुई धक्का-मुक्की, FIR दर्ज

Published Date:

Singer Sonu Nigam मुंबई में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे तभी उनके साथ धक्का-मुक्की हो गई. इस पूरी घटना में उनके करीबी रब्बानी खान को चोट आई है. सोनू निगम के साथ सोमवार को कथित तौर पर शिवसेना (यूबीटी) के सदस्यों ने चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की. जानकारी के मुताबिक, सोनू निगम के साथ एक स्थानीय शिवसेना (यूबीटी) विधायक के बेटे ने सिंगर के प्रबंधक के साथ दु‌र्व्यवहार किया. मारपीट करने वाले ने सिंगर के मैनेजर को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू आ रहे थे तो उन्हें धक्का दे दिया. उस शख्स ने सोनू के दोस्त को भी धक्का दिया. दोनों को चोटें आई हैं.

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति सोनू और उनके दोस्त को धक्का देते हुए दिख रहा है. घटना के बाद सोनू निगम ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. ये पूरा विवाद एक सेल्फी से जुड़ा है.

Singer Sonu Nigam के साथ क्या हुई घटना

सोनू निगम 20 फरवरी को एमएलए प्रकाश फटेरपेकर द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे. इसी बीच एमएलए का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर सोनू की मैनेजर सायरा संग बदतमीजी करते हुए कहने लगा कि वे स्टेज से हट जाएं. जब सोनू परफॉर्म कर स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने सेल्फी के लिए कहा.

सोनू ने इसके लिए मना किया. स्वप्निल फटेरपेकर ने गुस्से में पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरि को धक्का दिया फिर सोनू को धक्का मारा. इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद थे. इस धक्का मुक्की में वे स्टेज से नीचे गिर गए. जिससे उन्हें काफी चोट आई. उन्हें फौरन चेंबूर के जेन (zen) अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें: Karnataka: महिला अधिकारियों की कैटफाइट हुई सोशल मीडिया पर वायरल, यहां समझे पूरा विवाद

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...