{"vars":{"id": "109282:4689"}}

शराब नीति घोटाले में सिसोदिया के करीबी दिनेश सरकारी गवाह बनने को तैयार! 14 नवंबर को दर्ज होंगे बयान

 

शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं अब सीबीआई ने कार्ट में अर्जी लगाई है जिसमें सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा सराकारी बनाने के लिए कहा गया है. आज सुनवाई के दौरान कार्ट ने जब दिनेश से पूछा कि कहीं उसके ऊपर कोई दवाब तो नहीं है इस पर उसने कहा कि- 'मैं अपनी स्वेच्छा से सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हूं'.

दरअसल, इस मामले में दिनेश अरोड़ा आरोपी है. इसलिए ही सीबीआई ने दिनेश को सरकारी गवाह बनाने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिस पर स्पेशल सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में आज सुनवाई की गई. इस दौरान अदालत ने दिनेश अरोड़ा से सवाल कर पूछा कि क्या कोई दबाव तो नहीं, सीबीआई की तरफ से कोई धमकी तो नहीं मिली?'.

'सारी जानकारी बताने के लिए हूं तैयार'

फिर दिनेश अरोड़ा ने कहा कि 'वह स्वेच्छा से अप्रूवर बन रहा है. इस केस से संबंधित जो भी जानकारी उसके पास है, उसे बताने के लिए तैयार है'. साथ ही अरोड़ा ने कहा कि 'उसका बयान बंद कमरे दर्ज कराया जाए. बता दें कि आबकारी मामले में 14 नवंबर को दिनेश अरोड़ा के डिस्क्लोजर स्टेटमेंट दर्ज होंगे.

इसके अलावा दिनेश अरोड़ा ने शपथ ली कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाह रहा है. वहीं आरोपी दिनेश ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को माफ करने के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. जिस पर 14 नवंबर को ही कोर्ट में सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: दम घोंट रही दिल्ली की हवा! आज ये शहर हैं प्रदूषण में सबसे टॉप पर, देखें लिस्ट